Bihar

भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटा सौरभ ने वीआईपी से किया नामांकन

नामांकन करने जाते हुए सौरभ

कटिहार, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कटिहार की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, भाजपा विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अशोक अग्रवाल के बेटे सौरभ अग्रवाल ने भाजपा छोड़कर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का दामन थाम लिया है। सौरभ अग्रवाल ने सोमवार को महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में कटिहार सदर विधानसभा सीट से नामांकन किया। यह मुकाबला ‘घर की लड़ाई’ बन गया है, क्योंकि उनके पिता भाजपा के रणनीतिकार हैं, जबकि बेटा विपक्ष के टिकट पर मैदान में उतर रहा है।

अशोक अग्रवाल का यह कदम को भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, और राजनीतिक गलियारों में लंबे समय से अशोक अग्रवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री सह कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद के बीच कथित ‘शीत युद्ध’ की चर्चा थी।

वीआईपी पार्टी में शामिल होने के बाद सौरभ अग्रवाल ने कहा, मैं आज विकासशील इंसान पार्टी में शामिल होकर बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं अपने परिवार के आदर्शों और पार्टी की नीतियों से प्रभावित हूं। मैं कटिहार की जनता के लिए काम करने और उनकी सेवा करने के लिए तत्पर हूं।

उल्लेखनीय है की सदर विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को सदर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। तारकिशोर प्रसाद कटिहार विधानसभा सीट से लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं। पांचवी बार भाजपा ने तारकिशोर प्रसाद पर विश्वास जताया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top