Bihar

टिकट लेकर फारबिसगंज पहुंचने पर भाजपा विधायक का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत

अररिया फोटो: विधायक का स्वागत

अररिया 15 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।

फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी पर पार्टी ने तीसरी बार भरोसा जताया है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उसे अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

विद्यासागर केशरी को पार्टी का सिंबल भी मिल गया।जिसे लेकर बुधवार को पटना से फारबिसगंज पहुंचे।फारबिसगंज पहुंचने पर विधायक विद्यासागर केशरी का पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक सड़क एनएच 27 पर उनके आवागमन को लेकर जमे रहे और पहुंचने के बाद फूल माला से लाद दिया।

कार्यकर्ताओं ने बुके देकर उनका स्वागत किया।मौके पर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सैकड़ों गाड़ी के साथ शहर में भाजपा और विधायक के पक्ष में नारेबाजी की और एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर बधाई दी।खुली गाड़ी में हाथ जोड़े विधायक विद्यासागर केशरी को नगर में भ्रमण कराया गया।इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई।विधायक शुक्रवार को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।

मौके पर विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने कहा कि फारबिसगंज की जनता ने लगातार दो बार से मौका दिया है और तीसरी बार भी उन्हें मौका देंगे।उन्होंने जनता के सेवक के रूप में काम किया है,जिसका प्रतिफल क्षेत्र की जनता उन्हें जरूर देगी।उन्होंने क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करने के लिए जनता द्वारा वोट दिए जाने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top