Chhattisgarh

भगवान पर टिप्पणी करने वाले सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाएगा : भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा पत्रकाराें से चर्चा करते हुए

रायपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने रविवार काे पत्रकाराें से चर्चा करते हुए राहुल गांधी के बयान पर सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने राहुल गांधी को श्राप देते हुए कहा कि भगवान पर टिप्पणी करने वाले ऐसे सनातन विरोधी का सर्वनाश हो जाना चाहिए। देख लेना अगले रथयात्रा तक कैसे दुर्गति होगी।

रायपुर जग्गनाथ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में राहुल गांधी के भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अडानी परिवार के लिए रोक दिए जाने वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी बस आलू से सोना बनाये, भगवान पर टिप्पणी न करें। भगवान से लगेंगे तो सत्यानाश हो जाएगा। मैं ब्राह्मण हूं, और सही में जग्गनाथ जी का काम करता हूं तो चाहूंगा मेरा श्राप राहुल गांधी को लग जाए।

पुरंदर मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने भगवान जगन्नाथ को चैलेंज किया है। भगवान जगन्नाथ कलयुग के साक्षात् देवता हैं। सनातन को मानने वाले सभी भगवान जगन्नाथ के पास गए हैं। भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस को सद्बुद्धि दें।

विधायक ने इसके साथ आरोप लगाया कि कुछ लोग भगवान को, सनातन धर्म को अपमानित करना चाहते हैं। किसी व्यक्ति विशेष के लिए रथयात्रा रोकने का आरोप लगाया गया है। जिनकी शादी नहीं हो रही वह प्रभु जगन्नाथ को लेकर आरोप लगा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top