
भाेपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र आज (साेमवार) से शुरू हाे गया है। पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले वंदे मातरम का गान हुआ। सदन में सचिवालय के कर्मचारी ड्रेस कोड में आए। सत्र के पहले दिन बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी टैक्सी से विधानसभा पहुंचे।
मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा विधायक प्रीतम लाेधी ने कहा कि पुलिया में पानी भरा है, मैं भ्रष्टाचार नहीं करता इसलिए मेरे पास बड़ी गाड़ी नहीं है, मेरे पास छोटी गाड़ी है जो कि पुलिया से नहीं निकल सकती। मैं दूसरे वाहन से भोपाल आया। फिर टैक्सी से विधानसभा पहुंचा। बीजेपी के अन्य विधायकों के पास बड़े वाहन होने वाले सवाल पर प्रीतम लोधी ने कहा कि वह हमारे साथी लोग हैं। भाजपा विधायक भ्रष्टाचार नहीं करते है। कांग्रेस के विधायक भ्रष्टाचार करते हैं, इसलिए उनके पास बड़ी गाड़ियां हैं। वहीं विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी आरक्षण की विरोधी है। उन्हें इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है।
ओबीसी आरक्षण चांद पर जाने जैसावहीं विपक्ष द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर हंगामा किये जाने पर विधायक प्रीतम लाेधी ने अजीबोगरीब बयान दिया। उन्हाेंने कहा कि चांद पर जाने में समय लगता है, वो भी हो गया तो ओबीसी आरक्षण में भी होगा। वहीं कांग्रेस विधायकों के गिरगिट कटआउट लेकर विधानसभा पहुंचने पर कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी नहीं, कांग्रेस रंग बदलती है।
उल्लेखनीय है कि एमपी विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार को 11 बजे शुरू हुई। सीएम डॉ. मोहन यादव सदन पहुंचे। सदन में मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
