West Bengal

नवान्न अभियान में राष्ट्रीय ध्वज अपमान का आरोप, भाजपा विधायक ने पुलिस आयुक्त समेत अधिकारियों पर दर्ज कराई एफआईआर

दर्ज मामला की कॉपी

कोलकाता, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा विधायक शंकर घोष ने नौ अगस्त 2025 को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज कराया है। यह शिकायत कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार बर्मा और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ है।

शिकायत में आरोप है कि शांतिपूर्ण नवान्न अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज छीनकर पुलिसकर्मियों ने उसे जमीन पर फेंक दिया और रौंदा, जो राष्ट्रीय ध्वज का गंभीर अपमान है। भाजपा नेताओं के मुताबिक, यह घटना पुलिस आयुक्त के निर्देश पर हुई।

शिकायत में कहा गया है कि नवान्न अभियान के दौरान पुलिस ने पुरुषों और महिलाओं पर बिना भेदभाव निर्मम लाठीचार्ज किया और अत्यधिक बल प्रयोग किया, जिससे सैकड़ों लोग घायल हुए। आरोप है कि अभया की मां के सिर पर भी लाठी मारी गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया तथा मीडिया चैनलों पर व्यापक रूप से प्रसारित हुईं।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इस घटना को ब्रिटिश शासनकाल के पुलिस व्यवहार से तुलना करते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस ने ‘अमानवीय आचरण’ का उदाहरण पेश किया।

इस मामले में पुलिस पर फ्लैग कोड ऑफ इंडिया, 2002 और प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि वे इस मुद्दे को वे मजबूती से उठाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top