Maharashtra

भिंड कलेक्टर से विवाद करने वाले बीजेपी विधायक भोपाल तलब, संगठन ने लगाई फटकार, कहा- ऐसा आचरण बर्दाश्त नहीं

बीजेपी विधायक भोपाल तलब,  संगठन ने लगाई फटकार

भोपाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भिंड जिले के भाजपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह और जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हाल ही में हुए विवाद ने सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। भाजपा नेता की अधिकारी के साथ हुई धक्कामुक्की और तीखी बहस ने जहां विपक्ष को बैठे बठाए मुद्दा दे दिया, वहीं जनता के बीच भाजपा की जमकर किरकिरी हुई है। ऐसे में इस घटना के बाद पार्टी आलाकमान ने नाराजगी जताई है। शुक्रवार काे भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को संगठन ने भोपाल तलब किया।

इस संबंध में प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रदेश प्रभारी, संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के सामने उनकी पेशी हुई है। तीनों नेताओं ने उन्हें समझाइश दी है और विधायक को सख्त फटकार लगाई गई। भाजपा नेतृत्व ने उन्हें जनप्रतिनिधि की गरिमा बनाए रखने और अपने आचरण में सुधार लाने की चेतावनी दी है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बुलावे पर नरेंद्र कुशवाह शुक्रवार को संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बंगले पर पहुंचे। यहां प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह की मौजूदगी में पूरे घटनाक्रम पर चर्चा हुई। हितानंद शर्मा के आवास पर हुई बैठक में प्रदेश नेतृत्व ने विधायक के व्यवहार को गंभीर माना है। विधायक को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि आपका व्यवहार पार्टी लाइन के विपरीत है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं होगा।

उल्‍लेखनीय है कि यह विवाद तब शुरू हुआ, जब 27 अगस्त को कुशवाह किसानों की खाद की कमी की शिकायत लेकर अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान कलेक्टर द्वारा उंगली दिखाने पर विधायक भड़क गए और उन्होंने कलेक्टर को “चोर” तक कह डाला। इसके बाद उनके समर्थकों ने “भिंड कलेक्टर चोर है” के नारे लगाए। स्थिति तब और बिगड़ गई, जब विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर रोका। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस घटना ने न केवल भिंड की सियासत को गरमा दिया, बल्कि भाजपा के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर दी है।

इस घटना के बाद प्रदेश बीजेपी नेतृत्व ने मामले को गंभीरता से लिया। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को भोपाल तलब किया और कड़ी फटकार लगाई। पार्टी आलाकमान ने विधायक से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण मांगा है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top