Uttrakhand

पार्टी कार्यक्रमों को लेकर भाजपाईयों ने की समीक्षा

बैठक को सम्बोधित करते हुए

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जगजीतपुर में आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और संचालन जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने किया।

भाजपा जिला हरिद्वार के सह प्रभारी दीपक धमीजा मुख्य वक्ता के रूप में रहे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कार्यक्रम दिए जा रहे हैं। उन्हें बूथ स्तर तक व्यापक रूप से संचालित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मन की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसे प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ पर सुनना है, उसे सरल ऐप पर अपलोड करना है।

उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 31 अक्टूबर को देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के 150 वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसके निमित्त अनेकों कार्यक्रम पार्टी और सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। जिनको सफल बनाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार के सह प्रभारी दीपक धमीजा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा।

उन्होंने कहा 1 नवंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक विधानसभा में पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को हरिद्वार में संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को बनाया गया है।

राज्य स्थापना दिवस पर जिला हरिद्वार में साइकिल रैली, फिट इंडिया, गीता मानस प्रतियोगिता, कृषि गोष्ठी, किसान सम्मेलन, स्वास्थ्य शिविर राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर मन की बात कार्यक्रम सभी बूथों पर आयोजित करने और सरल ऐप पर अपलोड करने पर लक्सर नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष पवन कपूर, शिवालिक नगर के मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, भोगपुर मंडल अध्यक्ष सुशील पवार को जिला प्रभारी दीपक धमीजा और जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने भाजपा का पटका पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, आशु चौधरी, सीमा चौहान, संदीप अग्रवाल, तरुण नैय्यर, जिला मंत्री रितु ठाकुर, पारुल चौहान, रिशु चौहान, भूप सिंह, विनीत जोली जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित अनेकों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top