
कटिहार, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने की, जिसमें प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
बैठक में जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल और पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने कहा कि कटिहार जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में शामिल हों, इसके लिए मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित की जाएंगी और व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा ऐतिहासिक होगी और इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह के साथ आमंत्रण पत्र बांटकर आम जनता को आमंत्रित करने का कार्य करना होगा।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर विशेष रूप से सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार गाड़ी को भी रवाना किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रदेश महामंत्री का अंग वस्त्र एवं पुष्प देकर अभिनंदन व स्वागत किया।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और कार्य योजना बनाई।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
