Haryana

हिसार : नाली विवाद में पड़ोसी पर फायर करने वाला भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार

नाली विवाद को लेकर पड़ोसी पर फायर करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

हिसार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव देपल में नाली के

विवाद में पड़ोसी पर फायर कर हत्या प्रयास मामले में सदर थाना पुलिस ने आरोपी भाजपा

उमरा मंडल अध्यक्ष व देपल निवासी विजय को गिरफ्तार किया है।

जांच अधिकारी एएसआई सुशील कुमार ने गुरुवार को बताया कि पकड़े आरोपी

ने 23 अगस्त को सुबह पड़ोसी के साथ गली में नाली के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद

में अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने पड़ोसी देपल निवासी प्रवेश को जान से मारने की

नीयत से गोली चला दी थी। थाना सदर हांसी पुलिस ने प्रवेश की शिकायत पर कार्रवाई करते

हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, तीन कारतूस व

एक खाली खोल बरामद कर किया है। पुलिस ने आरोपी विजय को अदालत में पेश किया, जहां से

उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top