Jammu & Kashmir

भाजपा महिला मोर्चा ने जम्मू-कश्मीर को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए डॉ. अरविंदर कौर  को किया सम्मानित

भाजपा महिला मोर्चा ने जम्मू-कश्मीर को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए डॉ. अरविंदर कौर  को किया सम्मानित

जम्मू, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा महिला मोर्चा जम्मू-कश्मीर ने आज जम्मू-कश्मीर की बेटी और तानसेन संगीत विद्यालय, चन्नी हिम्मत, जम्मू की गायन छात्रा डॉ. अरविंदर कौर (अनु बेदी) को दुबई में हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता डॉक्टरों की आवाज़ में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

जम्मू-कश्मीर और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, डॉ. अरविंदर कौर ने तीन प्रतिष्ठित खिताब जीते – सबसे मधुर गायिका, युगल गीत में विजेता और राज्य से समग्र विजेता। इस वैश्विक कार्यक्रम में दुनिया भर के प्रतिभाशाली डॉक्टरों ने भाग लिया और प्रसिद्ध संगीत हस्तियों शान, अनुराधा पौडवाल और सुरेश वाडेकर ने इसका मार्गदर्शन किया।

उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रभावित होकर आयोजकों ने उन्हें प्रतियोगिता के अगले संस्करण के लिए मेंटर और चयनकर्ता नियुक्त किया है। उन्हें सम्मानित करते हुए, एडवोकेट भाजपा महिला मोर्चा, जेकेयूटी की अध्यक्ष नेहा महाजन ने डॉ. अरविंदर कौर की उपलब्धि की सराहना करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर के लिए गौरव का क्षण और महिलाओं व युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।

उन्होंने कहा डॉ. अरविंदर कौर ने हमारे केंद्र शासित प्रदेश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है। उनका समर्पण, प्रतिभा और जुनून ‘नारी शक्ति’ की भावना को दर्शाता है, जिस पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा ज़ोर देते हैं। वह दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत हर महिला के लिए एक प्रेरणा हैं।

सम्मान समारोह में ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्थानीय प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर चमकने के लिए प्रोत्साहित करने की भाजपा की प्रतिबद्धता परिलक्षित हुई।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top