
मुरादाबाद, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मुरादाबाद महानगर में हथकरघा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पंडित नेतृत्व में महिला मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा प्रोजेक्ट स्नेह फाउंडेशन में जाकर वहां बुनकर बहनों को सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रिया अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हथकरघा बुनकर माटी कला योजना के तहत हजारों महिलाएं हस्तशिल्प कला क्षेत्र कार्य करके जीवन यापन कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना व आत्मनिर्भर बनाना व आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
