Uttar Pradesh

मंडल कार्यशाला में भाजपा ने बनाई शिक्षक स्नातक एवं पंचायत चुनाव में जीत की रणनीति

फोटो

औरैया, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से त्रिस्तरीय पंचायत एवं शिक्षक स्नातक चुनाव को लेकर आयोजित मंडल कार्यशाला उत्तर प्रदेश के औरैया के कस्बा एरवा कटरा में रविवार काे सम्पन्न हुई। कार्यशाला में जिला विकास सहकारी संघ इटावा-औरैया के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह सेंगर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष दीपक कश्यप ने की।

मुख्य अतिथि अभय सेंगर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को मंडल के सभी बूथों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 17 से 24 सितंबर तक सीएचसी और पीएचसी पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन होगा।

उन्होंने शिक्षक स्नातक चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठित होकर जनता के बीच सरकार की योजनाओं को पहुंचाना होगा। अभय सेंगर ने जोर दिया कि भाजपा का मजबूत नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रूप में उपलब्ध है और संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता को इसके अनुरूप काम करना चाहिए।

मंडल अध्यक्ष दीपक कश्यप ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सभी चुनावों में सफलता दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच और मजबूत नेतृत्व के साथ भाजपा हर स्तर पर चुनावी जीत दर्ज करेगी।

कार्यशाला में मंडल महामंत्री शिशुपाल शाक्य, अमित तोमर, मंडल उपाध्यक्ष सतीश चौबे, निरंजन मिश्रा, रंजीत कुमार, युवा मोर्चा जिला मंत्री अजय दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीनारायण, गौरव पाल, गोविन्द कठेरिया, राजन पाण्डेय, राहुल नायक, अवधेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी अभियानों और चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संकल्प लिया। कार्यक्रम उत्साह और संगठनात्मक जोश के साथ सम्पन्न हुआ।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top