Haryana

भाजपा ने रोहतक को बनाया पर्यटक स्थल,फसल खराब मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा : भूपेन्द्र सिंह हुड्डा

रोहतक, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव में सरकार ने हर महिला को 2100 रूपये देने का वायदा किया था, लेकिन अब सरकार महिलाओं के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है और इसी लिए नई-नई शर्ते लगाकर महिलाओं को गुमराह कर रही है। उन्होंने सरकार से बिना शर्त हर महिला को वायदे अनुसार 2100 रूपये देने की मांग की। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोहतक दौरे को लेकर भी पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने रोहतक को पर्यटक स्थल बना दिया है। पूर्व सीएम हुड्डा शुक्रवार को डी पार्क स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और सिर्फ झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रही है।

हुड्डा ने कहा मंडियों से किसानों की फसल का उठान नहीं किया जा रहा है और खाद बीज के लिए किसान परेशान है। साथ ही बोनस तक किसानों को नहीं मिला है और सरकार गेहूं की फसल पर छह प्रतिशत की बढोतरी करने के दावे कर रही है, जोकि नाकाफी है। एमएसपी पर फसल खरीदने के दावे सरकार के फेल साबित हुए है। हुड्डा ने कहा कि आज अन्नदाता सरकार से पूरी तरह से परेशान है, लेकिन सरकार वहीं किसानों की आय बढ़ाने के झूठे दावे कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण किसानों को बाढ़ के कारण नुकसान उठाना पड़ा है और सरकार द्वारा किसानों को जो मुआवजा दिया जा रहा है, वह ऊंट के मुंह में जीरा है। उन्होंने 50 हजार रूपये प्रति एकड की दर से किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का भी बुरा हाल है। साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी में बदलाव को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सरकार ने बिना सोचे समझे लोगों पर जीएसटी थोपी। उन्होंने कहा कि जीएसटी से सात साल सरकार ने जो कमाई की और क्या उसे सरकार लोगों को वापिस करेगी। कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं और सभी एकजुट है और संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी जातपात की राजनीति नहीं करती है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि बिहार में कांग्रेस व आरजेडी की सरकार बनना तय है। इस अवसर पर विधायक रघुवीर सिंह कादियान, बीबी बतरा, शंकुतला खटक, आनंद सिंह दांगी, सुभाष बतरा, संत कुमार, बलवान सिंह रंगा व कुलदीप केडी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top