Jammu & Kashmir

उत्कृष्ट खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे भाजपा नेता, राष्ट्रीय खेल दिवस पर ब्लैक डे का किया समर्थन

उत्कृष्ट खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे भाजपा नेता, राष्ट्रीय खेल दिवस पर ब्लैक डे का किया समर्थन

जम्मू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ब्रह्म ज्योत सत्ती (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ओबीसी मोर्चा) और अरुण प्रभात (प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा) ने जम्मू-कश्मीर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर मनाए गए ब्लैक डे का समर्थन किया। खिलाड़ियों ने यह कदम एनसी सरकार द्वारा एस.ओ 12 के तहत लंबित अंतिम चयन सूची जारी न करने और लगातार हो रही उपेक्षा के विरोध में उठाया।

मीडिया से बातचीत के दौरान दोनों भाजपा नेताओं ने कहा कि 235 खिलाड़ियों की अस्थायी सूची उपराज्यपाल प्रशासन ने जून 2024 में जारी की थी, लेकिन 11 महीने बाद भी अंतिम चयन सूची जारी नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनकी सरकार ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को नज़रअंदाज़ करते हुए उन्हें बेरोज़गारी और असुरक्षा की ओर धकेल दिया है।

अरुण प्रभात ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा बंदूक उठाने वालों को प्राथमिकता देकर नौकरी दी, जबकि मैदान में पसीना बहाकर पदक जीतने वाले खिलाड़ी आज भी उपेक्षित हैं और ओवरएज हो रहे हैं। उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के इतिहास का शर्मनाक अध्याय बताया। भाजपा नेताओं ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाएंगे और खिलाड़ियों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार खेलों को बढ़ावा देने, ढांचे के विकास और खिलाड़ियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। भाजपा खिलाड़ियों के साथ खड़ी है और उनकी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

ब्रह्म ज्योत सत्ती ने कहा कि खिलाड़ी किसी दान की मांग नहीं कर रहे, बल्कि अपने अधिकार मांग रहे हैं। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी आज दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार खिलाड़ियों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए करती रही है, लेकिन नौकरी के अवसरों में उन्हें दरकिनार कर अपने करीबियों को प्राथमिकता दी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top