हंदवाड़ा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चोगल स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज हंदवाड़ा के निर्माण स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व शबीर जरगर और मोहम्मद इकबाल शेख ने किया।
भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि विनाशकारी बाढ़ के बाद निर्माण कार्य ठप होने पर भी सरकार ने मूल स्थल पर बहाली का कदम न उठाकर मेडिकल कॉलेज को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की कोशिश शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, स्वास्थ्य मंत्री सकीना इत्तो और मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी की राजनीतिक मंशाओं के तहत उठाया जा रहा है। प्रस्तावित नई साइट जिला अस्पताल हंदवाड़ा से 8 किलोमीटर दूर है जबकि दिशा-निर्देशों के अनुसार मेडिकल कॉलेज और संबद्ध अस्पताल के बीच अधिकतम दूरी 5 किलोमीटर ही हो सकती है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि निर्माण कार्य तुरंत चोगल की मूल साइट पर बहाल किया जाए और इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय व राज्य एजेंसियों से करवाई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
