
अररिया 23 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थापित शहीद चंद्रशेखर आजाद के जयंती के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन किया गया और देश की आजादी में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया गया।दिलीप पटेल ने माल्यार्पण करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।
दिलीप पटेल ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद देश के वीर सपूत थे।उन्होंने बाल्य काल से ही असहयोग आंदोलन से जुड़कर ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाज को बुलंद करने का काम किया उनके साहस, विचारधारा बलिदानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर प्रदीप कनोजिया, सुनील चौरसिया,अजीत सिन्हा,महेश कुमार,नीरज कुमार,राजेश सोनी,शंभू कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
