
हरिद्वार, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। हरिद्वार में गंगा डेंजर जोन को पार कर चुकी है, जिसके कारण गंगा के निचले इलाकों में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र के गांव फतवा से गंगदासपुर व बालावाली बांध में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटाव व रिसाव शुरू हो गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने और बांध में रिसाव व कटाव को देखते हुए पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि जिलाधिकारी तत्काल स्थिति का संज्ञान लें और विगत वर्ष आई बरसात से जो भारी नुकसान हुआ था उसको रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि तत्काल रिसाव को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति बिगड़ सकती है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल मामले का संज्ञान लेने और जानमाल की सुरक्षा के उपाय किए जाने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
