मुंबई, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । विधान परिषद विधायक प्रवीण दरेकर रविवार को वसई में एक इमारत की लिफ्ट में फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए लिफ्ट का दरवाजा तोडना पड़ा, जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता प्रवीण दरेकर आज सहकारी आवास सोसायटी भवनों के पुनर्विकास मार्गदर्शन शिविर के लिए वसई आए थे। कार्यक्रम वसई पश्चिम के एक हॉल में आयोजित किया गया था। जब प्रवीण दरेकर हॉल की इमारत में आए, तो वह लिफ्ट में तीसरी मंजिल पर जा रहे थे। लिफ्ट की क्षमता 10 लोगों की थी, लेकिन संबंधित लिफ्ट में 15 लोग थे। इसलिए, तीसरी मंजिल पर जाने के बजाय लिफ्ट भूतल पर आ गई। लिफ्ट भूतल पर पहुंचकर फंस गई। इससे अचानक हडक़ंप मच गया। हर कोई परेशान था। कार्यकर्ताओं और प्रवीण दरेकर के सुरक्षा गार्डों ने लिफ्ट को तोड़ दिया और उन्हें बाहर निकाला। बाहर निकलने के बाद प्रवीण दरेकर को बहुत पसीना आता देखा गया। बाहर आते ही उन्होंने पानी पिया। इसके बाद वह तीन मंजिल पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। प्रवीण दरेकर ने अभी तक इस घटना पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
