West Bengal

भाजपा नेता ने अभिनेता अनिर्बाण भट्टाचार्य और उनके बैंड पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगाया आरोप

कोलकाता, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोकप्रिय बंगाली अभिनेता अनिर्बाण भट्टाचार्य और उनके हाल ही में लॉन्च किए गए रॉक बैंड ‘हूलिगैनिज़्म’ पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। भाजपा नेता एवं अधिवक्ता तरुंज्योति तिवारी ने कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

तिवारी ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करती, तो वे कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि गीत गाने और राजनीतिक नेताओं के नाम लेने पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, अनिर्बाण और उनके बैंड ने सनातन धर्म और उसके अनुयायियों का मजाक उड़ाया है। यह हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई जरूरी है।

बुधवार रात दिए अपने शिकायत पत्र में भाजपा नेता ने लिखा है कि कार्यक्रम के दौरान अनिर्बाण भट्टाचार्य ने सनातन धर्म और सनातनियों को अपमानित करने वाली टिप्पणियां कीं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य जानबूझकर और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया, जिससे करोड़ों अनुयायियों की भावनाएं आहत हुईं।

तिवारी ने कहा कि अनिर्बाण और उनके बैंड का आचरण भारतीय कानून के तहत दंडनीय अपराध है, क्योंकि यह कृत्य धर्म के आधार पर वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाएं भड़काने, शांति भंग करने और समाज में वैमनस्य फैलाने की नीयत से किया गया। उन्होंने पुलिस से ‘हूलिगैनिज़्म’ बैंड और खासतौर पर अनिर्बाण भट्टाचार्य के खिलाफ बीएनएस और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस बीच अभिनेता अनिर्बाण भट्टाचार्य ने इस विवाद पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि 31 अगस्त को कोलकाता स्थित विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में आयोजित ‘बैंड स्टॉर्म’ नामक शो में अनिर्बाण ने अपने नए बैंड ‘हूलिगैनिज़्म’ की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने ‘तुमी मस्ती करबे जानी’ शीर्षक गीत पेश किया। बैंड के गीत में कई राजनीतिक नेताओं के नाम लिए गए, जिनमें प्रधानमंत्री का नाम भी शामिल था। साथ ही गीत में विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर), ‘हिंदू राष्ट्र’ और सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर आदेश जैसी बातों का भी जिक्र किया गया।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top