Bihar

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता ब्रजेश कुमार बने क्षेत्रीय प्रभारी,अधिवक्ताओं ने जताया हर्ष

ब्रजेश कुमार

सहरसा, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विद्यांचल राय ने अधिवक्ता ब्रजेश कुमार को क्षेत्रीय प्रभारी का दायित्व दिया है। श्रीकुमार इससे पूर्व सुपौल जिले के विधि प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी ओर लोकसभा प्रभारी थे और उससे पहले सहरसा में सहसंयोजक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

संगठन में उनके कार्यों और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। नव नियुक्त क्षेत्रीय प्रभारी ब्रजेश कुमार ने प्रदेश संयोजक विद्यांचल राय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। प्रदेश संयोजक ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उसे कभी टूटने नहीं दूंगा। संगठन को मजबूत करना, अधिवक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना और विधिक सहायता को आम लोगों तक पहुँचाना मेरी प्राथमिकता होगी।

श्री कुमार पिछले एक दशक से अधिक समय से विधि क्षेत्र में सक्रिय हैं और जनहित से जुड़े मामलों में लगातार कार्य करते आ रहे हैं। वे न सिर्फ एक कुशल अधिवक्ता के रूप में पहचान रखते हैं, बल्कि संगठनात्मक क्षमता और सामाजिक जुड़ाव के लिए भी जाने जाते हैं।

प्रदेश संयोजक विद्यांचल राय ने भी अपने संदेश में श्री कुमार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ब्रजेश कुमार जैसे कर्मठ और समर्पित व्यक्ति को क्षेत्रीय प्रभारी बनाना संगठन को मजबूती प्रदान करेगा। उनके अनुभव से विधि प्रकोष्ठ को नई दिशा मिलेगी।

इस नियुक्ति से प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं में उत्साह का माहौल है। खुशी जाहिर करने में जिला विधि संयोजक अखिलेश कुमार वर्मा,‌ गोपाल कृष्ण, बाबुल सिंह, चेतन कुमार, नीतीश कुमार सिंह, योगनंदन यादव, हरिनंदन प्रसाद सिंह, समीर कुमार वर्मा, दिनेश मोदी, कमल किशोर श्रीवास्तव,वेदानंद पासवान एवं अन्य थें।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top