Jammu & Kashmir

भाजपा ने बांदीपोरा में नमो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

भाजपा ने बांदीपोरा में नमो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

बांदीपोरा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और अन्य राजनीतिक दलों की अवसरवादी राजनीति बेनकाब हो गई है जिसने क्षेत्र और देश के विकास को आघात पहुँचाया है। उन्होंने जनता के साथ लगातार विश्वासघात करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन दलों की आलोचना की।

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा (कांग्रेस अध्यक्ष) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन समारोह के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पर्व के तहत कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक पर आयोजित नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव अनवर खान, सचिव आरिफ राजा, बांदीपोरा के जिला अध्यक्ष मुदस्सिर फारूक जान और अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सत शर्मा ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी और अन्य सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सहयोगियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दशकों से ये वंशवादी पार्टियाँ भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, पक्षपात और अवसरवाद पर फलती-फूलती रही हैं। उनकी स्वार्थ और पारिवारिक राजनीति ने जम्मू-कश्मीर को अंधकार में धकेल दिया वहाँ के लोगों को अवसरों से वंचित कर दिया और हमारे युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि जम्मू-कश्मीर पिछड़ता रहे जबकि वे सत्ता का आनंद लेते रहे।

इसके विपरीत शर्मा ने ज़ोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभूतपूर्व विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ भारत और जम्मू-कश्मीर की तस्वीर बदल दी है। उन्होंने कहा कि 2014 से मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और पक्षपात की बेड़ियाँ तोड़ दी हैं। बुनियादी ढाँचे के विस्तार, आर्थिक सुधारों और सामाजिक न्याय से लेकर हाशिए पर पड़े समुदायों के सशक्तिकरण और राष्ट्रीय सुरक्षा को मज़बूत करने तक, हर कदम ‘नए भारत’ के दृष्टिकोण को दर्शाता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन के खोखले वादों और मोदी जी द्वारा दिए गए ठोस परिणामों के बीच का अंतर आज हर नागरिक को दिखाई दे रहा है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top