
मंडी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । एपीएमसी चेयरमैन एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आपदा में भी अवसर ढूंढ रही है। यहां गाधी भवन में पत्रकारों से बात करते हुए संजीव गुलेरिया ने कहा कि आपदा के दौरान सराज में भारतीय जनता पार्टी ने अपना बैनर लगाकर राहत बांट कर राजनीति कर रही है। जबकि प्रशासन और मंडी जिला तथा प्रदेश की दूसरी संस्थाओं द्वारा आपदा प्रभावितों की मदद की जा रही है।
संजीव गुलेरिया ने कहा कि आज स्थिति में सुधार हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की 25 टीमें लोगों के स्वास्थ्य की घर-घर जाकर जांच कर रही है। वहीं 393 लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया है। संजीव गुलेरिया ने कहा कि आपदा के दौरान थुनाग में बागवानी एवं वानिकी कालेज के 93 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अब बागवानी एवं वानिकी कालेज के छात्रों की पढ़ाई की अस्थाई व्यवस्था साथ लगते नाचन विधानसभा क्षेत्र में की जा रही है। ऐसे में आपदा के समय लोगों को दुख-दर्द बांटने गए बागवानी मंत्री का विरोध करना शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि यह सब सोची समझी रणनीति के तहत विरोध की आड़ में बागवानी मंत्री पर हमला था। जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में सराज की बदनामी हो रही है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की तिरंगा लगी गाड़ी पर जूते फैंकना न तो हिमाचल और न ही सराज की संस्कृति रही है। उन्होंने कहा कि यह सब अचानक नहीं हुआ बल्कि सुनियोजित तरीके से जयराम ठाकुर के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की चाल थी।
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर जैसी शख्सियत को ऐसी हरकत शोभा नहीं देती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सराज में भाजपा का बैनर लगाकर स्टोर खोलना आपदा में राजनीतिक अवसर तलाश रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सांसद ने आपदा प्रभावितों को कुछ नहीं दिया। लेकिन कांग्रेस के नेता राहूल गांधी ने हिमाचल की आपदा के लिए पांच करोड़ रूपए दिए हैं।
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
