
जम्मू, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी, जम्मू-कश्मीर ने पूरे जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रवादी नारेबाजी के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। भाजपा मुख्यालय, त्रिकुटा नगर में, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा, महासचिव (संगठन) अशोक कौल और विधायक चौधरी विक्रम रंधावा ने तिरंगा फहराया।
सचिव संजीता डोगरा, सलाहकार, राजेश गुप्ता, प्रमोद कपाही, संजय बारू, वीनू खन्ना, जीत अंगराल, केशव चोपड़ा, दिनेश महाजन और अन्य मोजूद रहे। सिटी चौक पर सांसद (लोकसभा) जुगल किशोर शर्मा और विधायक युद्धवीर सेठी ने देशभक्ति के जयकारों के बीच तिरंगा फहराया इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष प्रिया सेठी, पूर्णिमा शर्मा, सुनील प्रजापति, आदर्श जठियार, हरिओम शर्मा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
भाजपा नेताओं ने तिरंगा फहराने के बाद किश्तवाड़ में बादल फटने की त्रासदी के पीड़ितों के लिए भी प्रार्थना की।
इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारी आजादी का दिन है और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अनगिनत देशभक्तों के बलिदान को श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए एक वैश्विक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है और जब भी जरूरत पड़े हमें अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
