
हमीरपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सुक्खू के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) में पुनर्गठन करते हुए, 327 रिक्त पदों को समाप्त कर दिया है और मुख्य अभियंता के पद के स्थान पर एक नया सलाहकार पद सृजित किया गया है। भाजपा हमीरपुर ने जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा की है और इसे राज्य के महत्वाकांक्षी युवाओं के साथ सीधा विश्वासघात बताया है।
पार्टी नेताओं राकेश ठाकुर, अजय रिंटू, राजेश सहगल और राजकुमारी ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हिमुडा निदेशक मंडल की बैठक में लिए गए इस विनाशकारी फैसले से कर्मचारियों और बेरोजगार युवाओं में भारी आक्रोश है। समाप्त किए गए पद हिमुडा में मूल रूप से स्वीकृत 633 पदों का हिस्सा थे, जिनमें से 327 पद रिक्त रह गए थे, जिन्हें अब समाप्त कर दिया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 2022 के चुनावों से पहले लाखों नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन सुक्खू सरकार ने सत्ता संभालते ही बड़ी बेशर्मी से वन मित्र, कृषि मित्र, रोगी मित्र, पशु मित्र जैसे पदों पर 4000 रुपये से लेकर 8000 रुपये तक मासिक वेतन देने की पेशकश की, जो बेरोजगार युवाओं के साथ एक क्रूर मजाक है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल प्रदेश के शिक्षित, पेशेवर रूप से प्रशिक्षित और कुशल युवाओं को धोखा देने की अपनी आदत बना ली है। चुनाव से पहले, कांग्रेस नेताओं ने हर साल कम से कम 1 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां और अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान कुल 5 लाख सरकारी नौकरियां देने के बड़े-बड़े वादे किए थे। आज हकीकत यह है कि हिमाचल के युवा इन झूठे वादों का शिकार हो रहे हैं और कांग्रेस पर अपने गलत भरोसे पर पछता रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जहाँ प्रदेश के युवाओं को नई नौकरियों की ज़रूरत है, वहाँ कांग्रेस सरकार 327 पदों को समाप्त कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल अपने चहेतों को एडजस्ट करने के लिए एडवाइजर जैसी नई पोस्टें बना रही है, जबकि बेरोजग़ारों को हतोत्साहित कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
