Madhya Pradesh

जबलपुर : मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनःनिरीक्षण हेतु भाजपा ग्रामीण की बैठक हुई

मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनःनिरीक्षण हेतु भाजपा ग्रामीण की बैठक संपन्न

जबलपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जबलपुर ग्रामीण की आवश्यक बैठक सोमवार को ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय रानीताल में आयोजित की गई, बैठक में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनःनिरीक्षण हेतु कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया गया।

भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा देश में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनः निरीक्षण किया जा रहा है, इस कार्य में हमारे बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता की भूमिका अहम है, क्योंकि प्रशासन द्वारा नियुक्त बीएलओ के साथ हर बूथ पर हमारे कार्यकर्ता बीएलए के रूप में घर-घर जाकर मतदाता सूची को अपडेट करने में सहायता करेंगे। यह कार्य चुनावों की दृष्टि से अति महत्पूर्ण है, इसीलिए प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें, ऐसी संगठन की अपेक्षा है।बैठक को सिहोरा विधायक संतोष बरकडे ने भी सम्बोधित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक