Haryana

सोनीपत:शहीदों के सपनों काे साकार कर रही भाजपा सरकार:गहलावत

सोनीपत: गोहाना के शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में विधायक कृष्णा गहलावत सम्मानित  करते हुए
सोनीपत: गोहाना के शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में विधायक कृष्णा गहलावत परेड का निरीक्षण करते हुए

सोनीपत, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । गोहाना के शहीद मदन लाल ढींगरा स्टेडियम में उपमंडल स्तरीय

79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह देश भक्ति के उल्लास से सराबोर रहा। शुक्रवार को मुख्य

अतिथि विधायक कृष्णा गहलावत ने ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को नमन किया और परेड

की सलामी ली। उन्होंने कहा कि युवा, अन्नदाता, महिला और गरीब ये विकसित भारत के चार

मजबूत स्तंभ हैं, जिन्हें सशक्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही

है।

समारोह में एनसीसी, पुलिस व स्कूली बच्चों की जोश से भरी परेड देखने को मिली।

छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी शानदार प्रस्तुतियां दीं। वीरांगनाओं, शहीद परिजनों और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर

का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार सेना ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई

की। उन्होंने शहीदों के परिजनों के लिए सरकारी नौकरियों, किसानों को एमएसपी, युवाओं

के लिए रोजगार, और महिलाओं के लिए लाडो सखी जैसी योजनाओं की जानकारी दी।

देशभक्ति गीत, नृत्य और कविताओं से माहौल भावुक और उत्साहपूर्ण

रहा। अंत में विधायक ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर समाज सेवा का संदेश दिया। इस मौके

पर नगर परिषद गोहाना की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, डीसीपी भारती

डबास, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, इंद्रजीत विरमानी,

पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मबीर नांदल, विजय, श्यामलाल, कृष्ण गोपाल, ओमप्रकाश शर्मा,

रामधारी जिंदल, ओमबीर वत्स, संजय दूहन, रजनिश मलिक आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top