
वाराणसी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में सिगरा स्थित भारतीय जनता पार्टी के महानगर कार्यालय पर शुक्रवार को महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में नमो युवा रन कार्यक्रम की बैठक हुई। बैठक में महानगर के पदाधिकारियों अभिषेक मिश्रा, अशोक जाटव, जगदीश त्रिपाठी, मधुकर, युवा मोर्चा के देवेंद्र पटेल सहित कई योजनाकार शामिल हुए।
महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी 21 सितंबर को सायंकाल पांच बजे से नमो युवा रन कार्यक्रम होना तय हुआ है। नमो युवा रन में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के मुख्य द्वार से नमो युवा रन आरंभ होकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान तक जाकर समाप्त होगा। इस कार्यक्रम के लिए मंडल स्तर के पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। बड़ी संख्या में नौजवानों को नमो युवा रन कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
