HimachalPradesh

एनएच-07 की बदहाल हालत पर भाजपा ने जताई नाराज़गी

नाहन, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग ने एनएच-07 (कालाअंब–पांवटा साहिब) की दयनीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह सड़क अब बेहद खतरनाक और जोखिम भरी हो चुकी है, लेकिन हैरानी की बात है कि मरम्मत कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

गर्ग ने बताया कि बरसात के दौरान सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। इसके बावजूद एनएच प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिख रहे, जिसका खामियाजा आम जनता और वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि खराब सड़क के कारण यात्रा का समय दोगुना बढ़ गया है, वहीं हादसों का खतरा भी लगातार बना हुआ है। गर्ग ने बताया कि शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिन्हें सड़क की जर्जर हालत के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में अन्य कई संपर्क मार्ग भी बदहाल स्थिति में हैं, मगर इस ओर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधि और न ही विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि एनएच-07 सहित सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाई जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top