
हरिद्वार, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन धोखाधड़ी के मामले में फंसे पार्षद मनीष बॉलर को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बुधवार देर रात एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी की थी।
रुड़की नगर निगम वार्ड नंबर 38 से मनीष बॉलर भाजपा के टिकट पर जीतकर पार्षद बने थे। वहीं बुधवार देर रात एसटीएफ देहरादून ने जमीन धोखाधड़ी के मामले में पार्षद को गिरफ्तार कर लेने पर मामले में भाजपा संगठन की ओर से कार्रवाई की गई है।
रुड़की जिला अध्यक्ष डॉ मधु सिंह में मनीष बॉलर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर मनीष बॉलर को पार्टी से निष्कासित किया जाता है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
