Uttar Pradesh

जीएसटी कटाैती पर भाजपा ने व्यापारियों को मिठाई खिलाकर गिनाएं फायदे

जुलूस निकालते भाजपा कार्यकर्ता

बांदा, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों में कमी करके देशवासियों को बड़ा दीपावली का उपहार दिया, इससे उपभोक्ताओं को भारी राहत मिली। भाजपा कार्यकर्ता ने मंगलवार को इस बात की खुशी मनाते हुए व्यापारियों को मिठाई खिलाई है।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी व भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत के नेतृत्व में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पीली कोठी से अभियान के तहत शहर की दुकानों में जाकर केंद्र सरकार के जीएसटी कटौती किए जाने पर व्यापारियों को होने वाली लाभ की जानकारी दी। इस दौरान भाजपाइयों ने जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के नारे लगाए।

जिलाध्यक्ष ने दुकानदारों को बताया कि जीएसटी में कटौती का लाभ सामान्य, मध्यम वर्ग, किसान व व्यापारियों तथा उद्यमियों मिलेगा सरकार ने लगभग 375 वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरो में कटौती की। बच्चे से जुड़े उत्पादों में जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच फीसदी रह गई है। दैनिक उपयोग में होने वाली खाने पीने की वस्तुओं में 5 फीसदी तक की कटौती की है। इसी प्रकार वाहनों में 5 फीसदी तक की कटौती की गई है। जीएसटी दरों में कमी होने से त्यौहारी सीजन में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों में कमी करके देशवासियों को दिवाली का बड़ा उपहार दिया है। इससे उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा इससे प्रदेश की जीएसटी दरों में सुधारों का सबसे बड़ा फायदा उत्तर प्रदेश को होगा यह सुधार किसानों और ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था के लिए भी ऐतिहासिक होगा। इससे किसानों एवं ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top