HimachalPradesh

भाजपा जिला हमीरपुर ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, सेवा पखवाड़ा अभियान की हुई शुरुआत

2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती तक चलेगा

हमीरपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने बुधधार काे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया, जो 2 अक्टूबरको गांधी जयंती तक चलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने की, जबकि जिला महामंत्री अजय रिंटू इसके संयोजक रहे। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव वंदना योगी, सुजानपुर से पूर्व विधायक राजिंदर राणा और भोरंज से पूर्व विधायिका कमलेश कुमारी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष कपिल मोहन, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दीक्षित गौतम सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर नेतृत्व की कामना की गई। इसके बाद, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 76 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इसके अतिरिक्त, अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा प्रायोजित सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 112 स्थानीय निवासियों ने चिकित्सा जाँच और आवश्यक परामर्श प्राप्त किया।

जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा पार्टी की सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है और इसे गांधी जयंती तक पूरे जिले में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान जिला और मंडल स्तर पर समाज कल्याण, स्वास्थ्य, स्वच्छता, खेलकूद और जन जागरूकता पर केंद्रित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। इस अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के आदर्शों को सुदृढ़ करना है।

अनुराग सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम के आयोजन में शामिल सभी पार्टी कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और जन कल्याण के लिए निरंतर सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने समाज के विकास में सार्थक योगदान देने के भाजपा के दृढ़ संकल्प को दोहराया और सभी से सेवा पखवाड़े में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top