HimachalPradesh

पेयजल समस्या को लेकर भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

भाजपा धरना

सोलन, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर में पेयजल समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे पुराना उपायुक्त कार्यालय के बाहर रोष प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में भाजपा समर्थित उप महापौर सहित पार्षद व शहरी मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहे । भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने खाली पानी की बाल्टियां रखी और हाथों में स्लोगन लेकर सरकार व सोलन नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की गई ।

भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुए इस प्रदर्शन में एक घण्टे से अधिक रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि शहर में पीने के पानी की आपूर्ति के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए । पानी की आपूर्ति को लेकर पिछले एक माह पूर्व यही प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह से भी मिला था । लेकिन व्यवस्था सुधरती ना देख भाजपा द्वारा शहर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । स्थानीय लोगों के हस्ताक्षरित प्रति के साथ ज्ञापन की प्रति उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेजा गया है ।

ज्ञापन में कहा गया है कि नगर निगम और जल शक्ति विभाग जल आपूर्ति के लिए एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं । लेकिन कोई भी विभाग जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है । ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि सोलन में भी शिमला की तर्ज पर एक स्वतंत्र जल बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए जिससे लोगों को जल संकट से निजात मिल सके । सोलन में होने वाले जल संकट के लिए जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की जानी चाहिए । पूर्व भाजपा सरकार के समय में शुरू की गई अधूरी पड़ी कुमारहट्टी – धर्मपुर – कसौली पेयजल योजना को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए । ज्ञापन में राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि वह इस विषय में प्रभावी हस्तक्षेप कर शीघ्र अति शीघ्र समाधान करवाएं जिससे आमजन को इस परेशानी से निजात मिल सके ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top