HimachalPradesh

भाजपा ने स्थानीय निकाय चुनावों के लिए विशेष सघन पुनरीक्षण की उठाई मांग

त्रिलोक कपूर।

धर्मशाला, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश में होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों को पारदर्शी व निष्पक्ष बनाने के लिए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने मुख्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची को पत्र लिखकर विशेष सघन पुनरीक्षण कराने की मांग की है।

रविवार को जारी एक प्रेस बयान में त्रिलोक कपूर ने कहा कि वर्तमान में राज्य में ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों, नगर परिषदों और नगर निगमों के चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में विधानसभा और लोकसभा की मतदाता सूचियों के आधार पर विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया अपनाना बेहद ज़रूरी है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि इस प्रक्रिया से चुनावों में पारदर्शिता बढ़ेगी और यह सुनिश्चित होगा कि प्रत्येक मतदाता का नाम केवल एक ही स्थान पर दर्ज हो। इससे मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या द्विविधा की संभावना समाप्त होगी।

कपूर ने यह भी कहा कि विशेष पुनरीक्षण से 18 वर्ष से ऊपर के सभी योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल किया जा सकेगा और कोई भी नागरिक मतदान से वंचित नहीं रहेगा। साथ ही, यह प्रक्रिया चुनाव अधिकारियों को भी निर्वाचन कार्य निष्पक्ष व व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने में मददगार साबित होगी।

भाजपा प्रवक्ता ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार यह कार्य आगामी एक माह के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मज़बूत करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top