
रांची, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा अपनी जिम्मेदारियों से भागती है । वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही।
प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने शनिवार को अपने बयान में कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि रामगढ़ जिले के करमा प्रोजेक्ट में हुए दर्दनाक हादसे पर बाबूलाल मरांडी को यह हादसा नहीं हत्या लग रही है।
उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी के अनुसार केंद्रीय कोयला मंत्री पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए, क्योंकि करमा प्रोजेक्ट सीसीएल का है और सीसीएल केन्द्र सरकार के अधीन है। उन्होंने कहा कि यदि दिन के उजाले में अवैध रूप से खनन हो रहा था तो सीआईएसएफ जो सीसीएल में लगी हुई है, वह क्या कर रही थी। सिन्हा ने कहा कि भाजपा की सरकार में यदि रेल दुर्घटना हो तो भी इसकी जिम्मेवारी रेल मंत्री की नहीं होती है। ऐसे में भाजपा अपनी जवाबदेही से भागती रहेगी और विपक्ष पर ठीकरा फोड़ती रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
