
धर्मशाला, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । धर्मशाला-शाहपुर कैंपस को देहरा शिफ्ट करने की तैयारी को लेकर प्रदेश की राजनीति में बवाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने इस मुद्दे पर सुक्खू सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि धर्मशाला लगातार अनदेखी का शिकार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम धर्मशाला में पहले ही करीब 28 हैक्टेयर भूमि हस्तांतरित हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार जानबूझकर इस परियोजना को अटकाने का खेल खेल रही है। चक्षु ने आरोप लगाया कि धर्मशाला व शाहपुर में चल रहे कैंपस को देहरा शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है, जबकि धर्मशाला के जदरांगल में भूमि से जुड़ी औपचारिकताओं के लिए आवश्यक 30 करोड़ रुपये की राशि अब तक कांग्रेस सरकार ने जमा नहीं करवाई।
विश्व चक्षु ने कहा कि यह मसला छात्रों और उनके भविष्य से जुड़ा है। सरकार को राजनीति छोड़कर बिना देरी किए 30 करोड़ रुपये तुरंत जमा करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के विधायक व वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा धर्मशाला की उन्नति के कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं परंतु प्रदेश सरकार धर्मशाला की लगातार अनदेखी कर रही है। सुधीर शर्मा धर्मशाला हो हेवन सिटी बनाना चाहते हैं लेकिन सुक्खू सरकार धर्मशाला को गटर में पहुंचाना चाहती है।
चक्षु ने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश सरकार धर्मशाला के साथ भेदभाव बंद नहीं करती और केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी कैंपस को लेकर ठोस कदम नहीं उठाती, तो जनता कांग्रेस सरकार को माफ़ नहीं करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
