West Bengal

खेजुरी में भाजपा के 12 घंटे के बंद के दौरान सड़कों पर बवाल, पुलिस से झड़प

कोलकाता, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के खेजुरी इलाके में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा बुलाए गए 12 घंटे के बंद के दौरान सोमवार को भारी बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई और कई स्थानों पर सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात खेजुरी के जनका इलाके में मोहर्रम कार्यक्रम में शामिल होने गए सुजीत दास (23) और सुधीर चंद्र पाइक (65) की मौत हो गई थी। इन मौतों को लेकर विरोध तेज हो गया है। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता समेत सात लोगों ने दोनों को पीट-पीटकर मार डाला। हालांकि, पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत एक लैंपपोस्ट से गिरे हैलोजन लाइट की चपेट में आने से हुई, और उनके शरीर पर किसी प्रकार की पिटाई या हथियार से हमले के निशान नहीं मिले हैं।

मामले को लेकर भाजपा ने सोमवार को बंद बुलाया और समर्थकों ने सड़कों पर पेड़ गिराकर घंटों तक यातायात को बाधित किया। पुलिस द्वारा अवरोध हटाने की कोशिश के दौरान झड़पें हुईं और आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया। इस दौरान एक ट्रक समेत कुछ वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई।

बंद के कारण जनजीवन पर व्यापक असर पड़ा। अधिकांश दुकानें बंद रहीं और सार्वजनिक परिवहन भी प्रभावित हुआ, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। भाजपा विधायक शांतनु प्रमाणिक ने दावा किया कि बंद को आम जनता का समर्थन मिला और पूरा खेजुरी क्षेत्र ठप रहा। शुभेंदु अधिकारी ने इलाके में पदयात्रा निकाली और आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर स्थानीय लोगों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बंद आम जन की नाराजगी को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top