
जोधपुर, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस सेवा कार्यों के साथ मनाया। इस दौरान सेवा पखवाड़ा का आगाज भी किया गया। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों को फल भी बांटे। वहीं रक्तदान शिविरों का आयोजन भी हुआ।
भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को सेवा पखवाड़ा का आगाज किया। सेवा पखवाड़ा के तहत आज शहर में कई स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन हुआ। वहीं कई जगह पौधारोपण कार्यक्रम भी हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर पर जेएनवीयू के वाणिज्य संकाय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं तेरापंथ युवक परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन जसवन्त हॉल में किया गया। वहीं एमडीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर जोधपुर पॉल्यूशन कंट्रोल एंड रिसर्च फाउंडेशन जेपीसीआरएफ द्वारा विशेष पर्यावरणीय पहल की गई। कार्यक्रम संयोजक वरुण धनाडिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर संस्था ने 75 बड़े पौधों का वृक्षारोपण किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को हरित संकल्प के रूप में मनाया।
प्रधानमंत्री मोदी सदैव पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति के प्रति सजग रहने की अपील करते हैं।उनकी इसी प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पर्यावरण प्रेमी अशोक कुमार संचेती ने बताया कि सभी ने पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर आरएसपीसीबी के एडिशनल चीफ इंजीनियर अमित शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा, जेआईए अध्यक्ष अनुराग लोहिया, जेपीसीआरएफ के जसराज बोथरा, मनोहर खत्री, श्रीकांत शर्मा, पारस धारीवाल, सुरेश ख़ेमानी, सांग सिंह, पवन लोहिया,शिवरतन अग्रवाल, राकेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
सफाई सिपाहियों का सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ ने शहर को स्वच्छ रखने वाले सफाई सिपाहियों का स्वागत अभिनंदन किया। निगम में आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को उपहार प्रदान किए गए। इस मौके पर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पलानीचामी, निगम अधिकारी प्रवीण गहलोत के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
