
– यह जीत कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम: अजेय कुमार
देहरादून, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी की जीत पर विधायकों, पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई देते हुए जश्न मनाया।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने प्रदेशभर से जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों, वार्ड मेंबरों के पदों पर शानदार नतीजों के लिए खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है।
जश्न के दौरान विधायक खजान दास, सविता कपूर, सरकार में दायिवधारी ज्योति गैरोला विनोद उनियाल, डाक्टर आदित्य कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव कस्तूभानंद जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, देहरादून महापौर सौरभ थपलियाल, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी, कमलेश रमन, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
————-
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
