
जम्मू, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार देवयानी राणा ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर, 2025 को होना है।
देवयानी राणा ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं और हजारों समर्थकों के साथ जम्मू में रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए देवयानी राणा ने कहा कि वह नगरोटा से चुनाव लड़कर सम्मानित महसूस कर रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस निर्वाचन क्षेत्र के लोग उन्हें भी वैसा ही समर्थन और आशीर्वाद देंगे, जैसा उन्होंने उनके दिवंगत पिता देवेंद्र सिंह राणा को दिया था।
देवयानी राणा ने कहा कि उनके पिता की सबसे बड़ी विरासत उनकी कड़ी मेहनत, ईमानदारी और सभी के प्रति गहरा सम्मान है। राणा साहब सभी के साथ प्यार और सम्मान से पेश आते थे। मैं इन्हीं मूल्यों को आगे बढ़ाना चाहती हूं।
इस बीच, वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नेता सुनील शर्मा ने कहा कि उन्हें आगामी नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में देवयानी राणा की जीत का पूरा भरोसा है। उन्होंने उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने और दिवंगत देवेंद्र सिंह राणा की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सही उम्मीदवार बताया।
दरअसल, देवयानी राणा नगरोटा के पूर्व विधायक दिवंगत देवेंद्र सिंह राणा की बेटी हैं, जिनके निधन के कारण यहां उपचुनाव हो रहा है। वह इसी साल की शुरुआत में सक्रिय राजनीति में आई हैं। जनवरी 2025 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
———–
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
