
मंडी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला मंडी की परिचय बैठक जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा उपस्थित रहे। इस बैठक में विशेष रूप से संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। बिहारी ने कहा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। सेवा पखवाड़े के दौरान जिला भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिनमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर,खेलकूद प्रतियोगिताएं,वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिकों की बैठकें की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री पायल वैद्य ने कहा कि आज भाजपा विश्व की नंबर-1 पार्टी है और इसकी सबसे बड़ी शक्ति इसका समर्पित कार्यकर्ता है। संगठन में सभी पदाधिकारी समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।
बैठक में बल्ह विधानसभा के विधायक इंद्र सिंह गांधी, जोगिंद्रनगर विधानसभा के विधायक प्रकाश राणा, मंडी लोकसभा क्षेत्र विस्तारक सुरेश शर्मा, भाजपा प्रदेश सचिव श्रीमती प्रियंता शर्मा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज जमवाल एवं अजय ठाकुर,कमल साथ ही भाजपा जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री तथा अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इन कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। बैठक मे सभी मंडलों से कार्य कर्ता रहे l
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
