Uttar Pradesh

धराली प्राकृतिक आपदा से काशी में शोक, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देते भाजपा पिछड़ा मोर्चा के कार्य​कर्ता

—भारत माता को बांधा रक्षा सूत्र, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई

वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदा से समूचा देश शोकाकुल है। काशी भी इस दुखद घटना से अछूता नहीं रहा। शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा स्थित भारत माता मंदिर में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा, काशी क्षेत्र की ओर से आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और भारत माता को प्रतीक रूप में रक्षा सूत्र बांधकर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

इस दौरान अनूप जायसवाल ने कहा कि धराली की यह त्रासदी केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पीड़ा है। यह हादसा पूरे राष्ट्र को झकझोर देने वाला है। इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। श्रद्धांजलि सभा में मोर्चा के सोमनाथ विश्वकर्मा, ओमप्रकाश यादव बाबू, शंकर जायसवाल, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, राजू सिंह, अखिल वर्मा, मनीष चौरसिया और अजय विश्वकर्मा आदि ने भागीदारी की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top