HEADLINES

प्रधानमंत्री की मां के अपमान को लेकर भाजपा हमलावर, कांग्रेस से अविलंब माफी मांगने की मांग

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा

नई दिल्ली, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । दरभंगा में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की एक जन सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां के अपमान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हमला तेज करते हुए दोनों पार्टियों से इस कुकृत्य के लिए अविलंब माफी मांगने की मांग की। गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक्स पर एक वीडियो संदेश में इस घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोट अधिकार यात्रा में जिस तरह से कांग्रेस-आरजेडी के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता जी को गाली दी गई, वह घोर निंदनीय और भर्त्सनीय है। यह अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके दो शहजादों का बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का तिरस्कार भी है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अविलंब इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।

जे पी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के मंच से अब अभद्र शब्दों का इस्तेमाल शुरू हो गया है। यह भारत की मातृ शक्ति का अपमान है। बिहार की जनता इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। यह बिहार की संस्कृति का अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं को यह हजम नहीं हो रहा है कि कैसे एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री पद पर आसीन है और कैसे देश की जनता ने उन्हें दिल में बिठाया हुआ है। माता जी ने संघर्ष कर, परिश्रम की पराकाष्ठा कर, गरीमापूर्ण जीवन व्यतीत किया, उन पून्य आत्मा का कांग्रेस ने सार्वजनिक मंच पर अपमान किया। यह देश की परंपरा और संस्कृति में कभी भी स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि मां जानकी की पावन धरा पर, भारत की मातृ शक्ति का अपमान करने का दुस्साहस करने का काम किया गया है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। राहुल गांधी औऱ तेजस्वी यादव की तू-तड़ाक की भाषा ने राजनीतिक मर्यादा की सीमा को तार तार कर दिया। इन दोनों ने जिस तरह से राजनीतिक भाषणों में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू किया है उससे मर्यादा तार तार हो गई है। कांग्रेस-आरजेडी के नेताओं ने पहले भी बार बार घोर अपशब्दों का उपयोग किए हैं। यह सब बिहार की जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top