West Bengal

महुआ मोइत्रा के बयान काे लेकर भाजपा ने की गिरफ्तारी की मांग, बोला हमला

कोलकाता, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के कथित विवादित बयान को लेकर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को सॉल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की मीडिया को-इंचार्ज काया घोष और राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शतरूपा ने कहा कि महुआ मोइत्रा का बयान देश के गृह मंत्री और संवैधानिक पद का अपमान है, जिस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

काया घोष ने आरोप लगाया कि महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा, “महुआ मोइत्रा ने कहा है कि गृह मंत्री का सिर काटकर मेज पर रख देना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।”

डॉ. शतरूपा ने कहा कि महुआ मोइत्रा का यह आचरण दिखाता है कि केवल अंग्रेजी बोलने और हाथ-पैर नचाकर भाषण देने से कोई शिक्षित नहीं हो जाता। उन्होंने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह देश की आंतरिक सुरक्षा और समस्याओं को संभाल रहे हैं। ऐसे में उनके खिलाफ इस तरह की टिप्पणी निंदनीय है। यह तृणमूल कांग्रेस की हिंसक राजनीति की झलक है।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठ रोकने को लेकर गंभीर नहीं है। डॉ. शतरूपा ने कहा, “तृणमूल सरकार जानबूझकर सीमा असुरक्षित छोड़ रही है ताकि बाहरी लोगों को बसाया जा सके और उन्हें वोट बैंक में बदला जा सके। इस संस्कृति को समाप्त करने के लिए तृणमूल सरकार का जाना जरूरी है।”

काया घोष ने इस दौरान सीमा सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुल 2200 किलोमीटर में से 570 किलोमीटर अब भी फेंसिंग से वंचित है। केंद्र सरकार ने 181 किलोमीटर भूमि की मांग की थी, लेकिन राज्य सरकार ने वह नहीं दी। इसके बावजूद केंद्र से मिले पैसों का इस्तेमाल तृणमूल सरकार ने मेले-खेल और उत्सवों में कर लिया।

उन्होंने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र कृष्णनगर और नदिया में बड़े पैमाने पर फर्जी आधार और वोटर कार्ड बनते हैं, लेकिन इस पर वह चुप रहती हैं। काया घोष ने कहा, “उत्तर 24 परगना से काकद्वीप और कालीगंज तक फर्जी पहचान पत्रों के केंद्र बने हुए हैं। यहां तक कि तृणमूल की ही एक नेत्री रत्ना विश्वास ने खुले तौर पर कहा था कि सभी बांग्लादेशियों को वोटर सूची में शामिल किया जाए। क्या राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई की?”

भाजपा ने यह भी याद दिलाया कि महुआ मोइत्रा पहले संसद का पासवर्ड पैसों के बदले बेचने के आरोप में विवादों में रही हैं। काया घोष ने कहा कि इस बार उन्होंने गृह मंत्री पर टिप्पणी कर सीमाएं लांघ दी हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता ने पहले ही पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी अब और गंभीर आरोपों के साथ आगे बढ़ेगी।

काया घोष ने कहा, “हमारी मांग है कि पुलिस तुरंत महुआ मोइत्रा को गिरफ्तार करे। अगर राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करती तो भाजपा सड़कों पर उतरेगी और कड़े कदम उठाएगी।—————————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top