Chhattisgarh

सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के षष्ठम सत्र के लिए आज भाजपा एवं कांग्रेस विधायक दल की बैठक

छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार 14 जुलाई से शुरू होने जा रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के षष्ठम सत्र के लिए पक्ष एवं विपक्ष के विधायकों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस मानसून सत्र में विपक्ष के रणनीतियों का जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नवा रायपुर निवास में आज शाम 7:00 बजे बैठक बुलाई गई है। बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष के सवालों के जवाब देने की रणनीति बनेगी। वहीं मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारियों को लेकर आज प्रदेश मुख्यालय (राजीव भवन) में शाम 4 बजे कांग्रेस विधायकों की नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के षष्ठम विधान सभा के षष्ठम सत्र 14 जुलाई से प्रारंभ होकर 18 जुलाई तक चलेगी। इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी।विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।मानसून सत्र में 5 बैठकें होंगी। जिसके लिए विधायकों ने 996 सवाल लगाए हैं। इसके साथ कृषि, खाद्य, शिक्षा जैसे विभागों से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। यही नहीं घोटाले में आबकारी विभाग के अधिकारियों के सस्पेंशन पर भी चर्चा हो सकती है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top