Uttar Pradesh

वाराणसी: जीएसटी में बदलाव पर भाजपा और व्यापारी वर्ग ने मनाया जश्न

जीएसटी में बदलाव पर जश्न मनाते भाजपा कार्यकर्ता

—प्रधानमंत्री मोदी को प्लेकार्ड और मिठाई के साथ दिया धन्यवाद

वाराणसी, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जीएसटी में बदलाव पर शनिवार शाम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से जुड़े व्यापारियों ने गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय पर जमकर जश्न मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव को भाजपा नेताओं ने आमजन के लिए राहत बताया।

इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में प्ले कार्ड प्रदर्शित किए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। जश्न में शामिल भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी दरों को सरल बनाकर जनता को बड़ी राहत दी है। उन्होंने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने पूर्व के 12 और 28 प्रतिशत टैक्स दरों को समाप्त कर अब केवल 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत टैक्स स्लैब निर्धारित किए हैं। सरकार का यह निर्णय किसानों, युवाओं और छोटे व्यापारियों के जीवन को सरल बनाएगा तथा विकसित भारत के निर्माण को नई गति प्रदान करेगा। प्रदीप अग्रहरि ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार 140 करोड़ देशवासियों की सबसे बड़ी हितैषी है। जश्न मनाने में नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, संतोष सोलापुरकर, मधुकर चित्रांश, राहुल सिंह, विनोद गुप्ता, चंद्रशेखर उपाध्याय, आत्मा विश्वेश्वर, अरविंद सिंह,अभिषेक मिश्रा,अनूप जायसवाल, अशोक पटेल, अशोक जाटव एडवोकेट,जेपी सिंह, कुंवरकांत सिंह आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top