

लखनऊ, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जाति हमारा पहला इमोशनल कनेक्ट है। बाबा साहब ने जो आरक्षण दिया है संविधान में वो जाति के हिसाब से दिया है। भारतीय जनता पार्टी के लोग पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) और बहुजन समाज की एकता से घबराए हुए हैं। जबसे हमने अलग-अलग विभागों में पीडीए की तैनाती के आंकड़े जारी किए हैं तब से भाजपा घबरा कर लोगों को अपमानित कर रही है।
यह आरोप समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाए। वे गुरूवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नोएडा में आयोजित ट्रेड शो को लेकर भी निशाना साधा।
अखिलेश ने कहा कि समय-समय पर बीजेपी षडयंत्र करती है। कानून की परवाह ना कर करके, दबाव बना करके, झूठे मुकदमें लगाकर करके, करार करके, सहमती कराकर जो जमीन छिनने का सिलसिला जारी हुआ हैं, हम लोग इसका विरोध करते हैं।
उन्होंने कहा कि नोएडा में ना केवल उसके आसपास के रहने वाले लोगों को देखें तो वहां कई प्रकार के कारोबार होते हैं। नोएडा में तमाम देशों के लोग भी कारोबार कर रहे हैं, लेकिन अगर किसानों के साथ धोखा होता है, तो यह विकास का रास्ता नहीं हो सकता। भविष्य में किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए समाजवादी पार्टी साथ है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका ने अभी अभी टैरिफ लगाया है। भाजपा सरकार को जो कारोबार का नुकसान हो रहा उसके लिए कारोबारियों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। वाराणसी में एनटीपीसी के प्लांट की वजह से बड़े पैमाने पर आबादी जो रहती है उसके स्वास्थ से जुड़े गंभीर सवाल हैं, उसका जवाब सरकार के पास नहीं है।
अखिलेश यादव ने जीएसटी रिफॉर्म को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सरकार काम के अलावा गंजिंग कर रही है। जिन्होंने जीएसटी लगाकर लूटा, वही जनता को धोखा देने के लिए निकले हैं। जब तक मुनाफा कम नहीं होगा तब तक महंगाई नहीं कम हो सकती। एयरपोर्ट पर 2 माह में 44 करोड़ का गांजा पकड़ा गया। डॉ लोहिया और नेताजी ने दाम बांधो नीति पर बात रखी थी। 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने के बाद दाम बांधो नीति लागू कर चीजों को सस्ता करने का काम करेंगे।
सपा अध्यक्ष ने पार्टी में आने वालों का किया स्वागत
अखिलेश यादव ने सपा में शामिल होने वाले सुधीर चौहान, पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह, विद्यासागर और लालजी भारती (बसपा से आए हैं) का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इनके आने से न्याय के राज की स्थापना के लिए संघर्ष जो समाजवादी पार्टी कर रही हैं उसमें हमें बड़े पैमाने पर ताकत मिलेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सपा विधान मंडल नेता माता प्रसाद पांडेय समेत विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहें।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा
