
गुवाहाटी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । असम प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर जनता के प्रिय कलाकार जुबीन गर्ग के न्याय की आड़ में राजनीति करने का तीखा आरोप लगाया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजेन महंत ने आज एक बयान में कहा कि लंबे समय तक सत्ता में रहने के बाद दिशा खो चुके कांग्रेस नेता अब 2026 के चुनावों के पूर्व जनता की भावनाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं।
महंत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेतृत्व ने अपने राजनीतिक हितों के लिए असमिया कलाकार के नाम का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने हाल ही में पानबजार, गुवाहाटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन की पूर्व अनुमति के बिना रैली आयोजित करने के प्रयास को उनकी “हताश और कलुषित राजनीति” का उदाहरण बताया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस से अपील की कि वह जनता की भावनाओं के साथ खेलना बंद करे और इस तरह की “कलुषित राजनीति” को असम को अस्थिर करने की जानबूझकर की गई कोशिश बताया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश