
जयपुर/अलवर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान कांग्रेस की ओर से शनिवार को अलवर में आयोजित ‘संविधान बचाओ रैली’ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर करारा हमला बोला। डोटासरा ने मंच से भाजपा को लोकतंत्र और संविधान के लिए “सबसे बड़ा खतरा” करार देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें तानाशाही के रास्ते पर चल रही हैं।
डोटासरा ने कहा कि “भाजपा संविधान की बात तो करती है लेकिन उसकी नीतियां संवैधानिक मूल्यों को कुचलने वाली हैं। आज सत्ता का नशा, पैसे की ताकत और एजेंसियों का डर दिखाकर भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है।” डोटासरा ने विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए चुटकी ली कि “जो नेता भाजपा में चला जाए, उसके सारे केस खत्म हो जाते हैं। ये कौन से हरिश्चंद्र पैदा हो गए हैं?” मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए डोटासरा बोले कि “पर्ची से सीएम बन गए, लेकिन अब काम करने के बजाय भाषणबाजी कर रहे हैं। ना पंचायत चुनाव करा रहे हैं, ना निकाय चुनाव। प्रदेश की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही है।”
उन्होंने कहा कि “प्रदेश में बजरी माफिया, भू-माफिया और अब टाइगर रिजर्व सीमा खिसकाकर खनन माफिया को फायदा पहुंचाने का नया खेल शुरू हो गया है।”
डोटासरा ने कहा कि “स्मार्ट मीटर योजना में पहले रिचार्ज करो, फिर बिजली लो… क्या ये किसानों की मदद है या शोषण? क्या इन मीटरों से 24 घंटे बिजली मिलेगी?” डोटासरा ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा कि “देश के प्रधानमंत्री व्यापार की भाषा में बात कर रहे हैं, विदेशी नेताओं के इशारों पर युद्ध विराम का निर्णय किया जा रहा है। यह देश की संप्रभुता से खिलवाड़ है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस का एजेंडा संविधान को बदलना और आरक्षण को समाप्त करना है। डोटासरा ने कहा कि “राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं क्योंकि पहले वोट काटने की साजिश चल रही है। भाजपा वोट का अधिकार ही छीनना चाहती है।”
रैली में एआईसीसी महासचिव जितेंद्र सिंह, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी भाजपा को घेरा। रंधावा ने कहा कि “भाजपा ने आजादी की लड़ाई में कुछ नहीं किया, ये तो अंग्रेजों से माफी मांगते रहे।”
जितेंद्र सिंह बोले कि “अलवर देशभक्ति और बहादुरी की मिसाल रहा है। आज यहां संविधान की रक्षा की लड़ाई लड़ी जा रही है।”
टीकाराम जूली ने कहा कि “भाजपा को जनता ने 400 पार का सपना दिखाकर भी संविधान से छेड़छाड़ से रोका है। लेकिन, अब वोटर लिस्ट से नाम हटाकर सत्ता में बने रहने की साजिश हो रही है।” सभा के अंत में डोटासरा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब वक्त है गांव-ढाणी जाकर भाजपा की साजिशों को उजागर करने का। “भाजपा को सत्ता से हटाने और संविधान को बचाने की लड़ाई अब गांव-गांव लड़ी जाएगी।”
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
