Uttar Pradesh

बीआईटी एनएसई अकादमी के साथ मिलकर शुरू करेगा बीकॉम फाइनेंसियल एनालिटिक्स कोर्स

बीआईटी ने एनएसई अकादमी के अधिकारीगण सहयोग समझौता के दौरान।

नोएडा, 16 जून (Udaipur Kiran) । बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी) का नोएडा कैंपस अब एनएसई अकादमी के साथ मिलकर बीकॉम (ऑनर्स और ऑनर्स विद रिसर्च) कार्यक्रम शुरू करेगा। इसके लिए बीआईटी ने एनएसई अकादमी के साथ सहयोग समझौत किया है। इस समझौते पर सोमवार को बीआईटी के निदेशक डॉ. अभिनव कुमार शांडिल्य और एनएसई अकादमी के प्रबंधक सजल चौधरी ने हस्ताक्षर किए हैं।

इस अवसर पर डॉ. शांडिल्य ने बताया कि यह नया कार्यक्रम वित्तीय विश्लेषण (फाइनेंसियल एनालिटिक्स) विषयों में विशेषज्ञता के साथ डिग्री कोर्स है। बीकॉम (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) एक भविष्य का कोर्स है और आज के समय की मांग है। उन्होंने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा फिनटेक स्टार्टअप, एनबीएफसी और वित्तीय संस्थानों के लिए नए केन्द्र के रूप में उभरे हैं। बीआईटी केन्द्र छात्रों के लिए उद्योग तक आसानी से पहुंच उपलब्ध कराने के साथ इंटर्नशिप, प्लेसमेंट, प्रबंध का व्यावहारिक ज्ञान सीखने की आवश्यकता को पूरा करता है।

संकाय प्रभारी डॉ. मोनिका बिष्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ हम ऐसे विद्यार्थी तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उद्योग की सेवा करने या समकालीन ज्ञान और कौशल के साथ उच्च शिक्षा में शामिल होने के लिए तैयार हों।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top