Assam

बिश्वनाथ में 7 सितम्बर को होने वाला बेदखली अभियान स्थगित

बिश्वनाथ (असम), 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिश्वनाथ जिले के निज बाघमारी क्षेत्र में 7 सितम्बर से शुरू होने वाला बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान को गौहाटी उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, 50 से अधिक स्थानीय निवासियों ने इस निष्कासन के खिलाफ उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने शपथपत्र दायर करने के लिए समय मांगा, जिस पर अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 8 सितम्बर निर्धारित की। अदालत ने साफ किया कि जब तक सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक अभियान स्थगित रहेगा। राज्य सरकार की ओर से एडवोकेट जनरल देवजीत सैकिया ने पक्ष रखा, जबकि स्थानीय लोगों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हाफिज रशीद चौधरी ने बहस की।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने पहले ही निज बाघमारी के दाग नं. 189 और 203 के अंतर्गत लगभग 265 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नोटिस जारी किया था। इसके तहत करीब 500 से अधिक परिवारों को निष्कासन का नोटिस भेजा गया था। अभियान की तैयारी के तहत प्रशासन ने क्षेत्र को लाल झंडे लगाकर सीमांकन भी कर लिया था। इस काम में बिश्वनाथ चारिआली राजस्व चक्र के कर्मचारी, बिहाली उप-मंडल पुलिस अधिकारी, पुलिस बल और कमांडो दस्ते शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top